न्यूज़ इंडिया 365 से बात करते हुए रतलाम कांग्रेस के युवा नेता तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक निमिष व्यास ने बताया कि यदि ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल होते हैं तो वह भी अपने नेता के समर्थन में भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के सभी समर्थक पूरी तरह उनके साथ हैं और वह जो भी निर्णय लेंगे उसमें वे उनका साथ देंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया एक प्रतिभावान एवं योग्य नेता हैं उन्होंने जो भी निर्णय लिया है वह सोच-समझकर लिया होगा।