News By – विवेक चौधरी
मंगलवार को दोपहर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी में अपनी लगातार उपेक्षा के चलते अंततः अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी को भेज दिया है। उसके पहले वे गृहमंत्री अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे और लंबी चर्चा की। लौटकर आने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट से से उन्होंने कल की तारीख में लिखा गया इस्तीफा पोस्ट किया। उसके बाद से ही मध्य प्रदेश की की कमलनाथ नेतृत्व वाली सरकार संकट में नजर आ रही है। इसकी पुष्टि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी की है। अधीर रंजन ने आजतक के संवाददाता से बात करते हुए कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी के साथ गद्दारी की है इसलिए उन्हें पार्टी से निष्कासित किया है। एवं हालात को देखते हुए लगता है कि मध्य प्रदेश की सरकार अब शायद नहीं बच पाएगी। सिंधिया के इस्तीफे के बाद प्रदेश के कुछ कांग्रेसी नेता सिंधिया पर हमलावर तेवर के साथ नज़र आये।