महाराष्ट्र: कोरोना वायरस की वजह से दूसरी मौत, 10 और बढ़े मामले, मरीजों की संख्या पहुंची 74

0

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से एक और मरीज की मौत हो गई है. कोराना वायरस से कुल मिलाकर ये राज्य में दूसरी मौत है. मरने वाले शख्स की उम्र 56 साल थी. भारत में ये पांचवीं मौत है. इस बीच महाराष्ट्र में करोना वायरस के 10 और नए मामले सामने आए हैं. 10 नए मामलों में 6 मुंबई के और 4 पुणे के मामले हैं. राज्य में मरीजों के संख्या अब 74 पर  पहुंच गई है.

इस बीच इटली में शनिवार को कोरोना वायरस से 793 लोगों की मौत हो गई जो एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौत है. यहां अब मृतकों की कुल संख्या 4825 हो गई है जो पूरी दुनिया में इस बीमारी से हुई मौत का करीब 38.3 फीसदी है. इटली की स्थिति चीन से ज्यादा खराब होती जा रही है. यहां पर कोविड-19 से संक्रमित लोगों संख्या 53578 हो गई है जो एक और रिकॉर्ड है.