सरकार ने देश की 12 निजी लैब को दी कोरोना टेस्‍ट की मंजूरी, जानें पूरी लिस्ट

0

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्‍या सोमवार को बढ़कर 467 हो गई है. साथ ही इससे देश में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में सरकार इसके प्रसार को रोकने और इससे निपटने की कोशिशों में जुटी हुई है. इसी क्रम में मोदी सरकार ने देश में कोरोना वायरस संक्रमित (Covid 19) लोगों की जांच के लिए 12 निजी लैबोरेटरी को स्‍वीकृति दे दी है. इन्‍हें पांच राज्‍यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में जांच के लिए स्‍वीकृति दी गई है.

सरकार की ओर से 12 निजी लैब को दी गई स्‍वीकृति में महाराष्‍ट्र के पांच लैब, हरियाणा और तमिलनाडु के दो-दो, दिल्‍ली, गुजरात और कर्नाटक के एक-एक लैब शामिल हैं. इन सभी लैब के देश भर में 15 हजार कलेक्‍शन सेंटर हैं. ये सभी लैब अब कोविड 19 टेस्‍ट कर सकेंगी.

यहां जानें, कहा कौन सी लैब को मिली मंजूरी

दिल्‍ली: डॉ. लाल पैथलैब (Dr. Lal Path Lab), ब्‍लॉक ई, सेक्‍टर 18 रोहिणी

गुजरात: यूनिपैथ (Unipath) स्‍पेशियलिटी लैबोरेटरी लिमिटेड, 102, सनोमा प्‍लाजा, परिमल गार्डन के सामने, एलिसब्रिज,अहमदाबाद

हरियाणा: स्‍ट्रैंडेड लाइफ साइसेंज, ए-17, सेक्‍टर 34, गुरुग्राम
एसआरएल लिमिटेड (SRL Limited), जीपी 26, सेक्‍टर 18, गुरुग्राम

कर्नाटक: नूबर्ग (Nuberg) आनंद रिफरेंस लैबोरेटरी, आनंद टावर, 54, बॉरिंग हॉस्पिटल रोड, बेंगलुरु

तमिलनाडु: डिपार्टमेंट ऑफ क्‍लीनिकल वाइरोलॉजी, जीएमसी, वेल्‍लोर
डिपार्टमेंट ऑफ लैबोरेटरीज सर्विसेज, अपोलो (Apollo) हॉस्पिटल्‍स एंटरप्राइजेज लिमिटेड, चेन्‍नई

महाराष्‍ट्र: थायरोकेयर (Thyrocare) टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, डी 37/1, टीटीसी एमआईडीसी, तुर्भे, नवी मुंबई
सबअर्बन (Suburban) डायग्नोस्टिक्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, सनशाइन बिल्डिंग, अंधेरी (वेस्‍ट), मुंबई
मेट्रोपोलिस (Metropolis) हेल्थकेयर लिमिटेड, यूनिट नं 409-416, 4th फ्लोर, कॉमर्शियल बिल्डिंग-1, कोहिनूर मॉल, मुंबई
सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर, मॉलिक्‍यूलर मेडिसिन, रिलायंस लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड, आर -282, टीटीसी औद्योगिक क्षेत्र, रबाले, नवी मुंबई
एसआरएल (SRL Limited) लिमिटेड, प्राइम स्क्वायर बिल्डिंग, प्लॉट नं 1, गावड़ी इंडस्ट्रियल एरिया, एसवी रोड, गोरेगांव, मुंबई