रतलाम शहर में LPG सिलिंडर की सेल्फ डिलीवरी बंद, घर पर ही मिलेगी टंकी, जानिए घर मंगवाने का तरीका…

0

News By – विवेक चौधरी

रतलाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिवसीय देश व्यापी लॉक डाउन के आह्वान के चलते नागरिकों को उनकी आवश्यक सेवाओं की पूर्ति के लिए रतलाम जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव प्रयास किया जा रहा है। आवश्यक सेवाओं में से एक घरेलू गैस सिलिंडर की उपलब्धता भी है। पहले देखा गया कि नागरिकों को स्वयं गैस की टंकी लेने जाने की कवायद करनी पड़ रही थी। दोपहिया वाहन पर एक व्यक्ति की अनुमति होने से भी दिक्कत आ रही थीं। प्रशासन इस बात का प्रयास कर रहा है कि अन्य आवश्यक सामग्रियों के साथ गैस की टंकी भी नागरिकों को घर पर ही उपलब्ध हो जाये। उसी क्रम में कोरोनावायरस का संक्रमण की रोकथाम एवं सोशल डिस्टेंसिंग को दृष्टिगत रखते हुए रतलाम नगर अंतर्गत संचालित सभी गैस एजेंसियों से उपभोक्ताओं को सेल्फ डिलीवरी देने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। अब कोई भी उपभोक्ता किसी गैस एजेंसी या गोडाउन पर जाकर स्वयं गैस सिलेंडर रिफिल लेने हेतु नहीं जा पायेगा। सभी उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की रिफिल का प्रदाय गैस एजेंसी द्वारा होम डिलीवरी ही की जाएगी। गोडाउन पर अथवा कार्यालय पर गैस सिलेंडर लेकर भरवाने हेतु जाना पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला प्रशासन की ओर से नगर की 8 गैस एजेंसियों के संपर्क सूत्र और ऑनलाइन बुकिंग नंबर्स उपलब्ध कराए गए है। जिससे ग्राहक घर बैठे गैस सिलिंडर बुक कर सके और प्राप्त कर पाए।

जिला आपूर्ति अधिकारी विवेक सक्सेना ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग में परेशानी आने पर अपनी गैस एजेंसी के टेलीफोन नंबर पर जो आपकी गैस डायरी में लिखा हुआ है, उस पर कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं। कोई भी उपभोक्ता गैस सिलेंडर हेतु परेशान नहीं हो, गैस सिलेंडरों की आपूर्ति निरंतर जारी रहेगी। पुनः गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग हेतु नंबर जारी किए गए हैं, जिसके तहत इंडेन गैस का ऑनलाइन बुकिंग नंबर 9669124365 व्हाट्सएप नंबर 7588888824 है। इसी प्रकार एचपी गैस 9407423456 एवं 9669023456 है। भारत गैस के ऑनलाइन बुकिंग नंबर 77150 12345 है।

विभिन गैस एजेंसियों के सम्पर्क सूत्र

रतलाम गैस कंपनी
ऑनलाइन बुकिंग : 9407424365
कार्यालय : 07412-234865
व्यवस्थापक : 9425103067
प्रोपराइटर : 9425103504

रूमी गैस सर्विस
ऑनलाइन बुकिंग : 9669124375
कार्यालय : 07412235082, 07412236082
व्यवस्थापक : 9425103399
प्रोपराइटर : 9425103388
Whatsapp Booking 7588888824

ललित गैस सर्विस
ऑनलाइन बुकिंग : 9669124365
कार्यालय : 07412-241132, 07412-403965
व्यवस्थापक : 9165057000
प्रोपराइटर : 9826190061

अल्पा गैस सर्विस
ऑनलाइन बुकिंग : 9669124365
कार्यालय : 07412-270274, 07412-400931
व्यवस्थापक : 9827379338, 8839397077
प्रोपराइटर : 9425103838

कार्तिक गैस सर्विस
ऑनलाइन बुकिंग : 9669023456, 9407423456
कार्यालय : 07412-235032, 07412-233032
व्यवस्थापक : 6260006998
प्रोपराइटर : 9329787877

अंशुल इंडेन गैस
ऑनलाइन बुकिंग : 9669124365
कार्यालय : 07412-270277, 07412-407469
व्यवस्थापक : 7049017578
प्रोपराइटर : 9424824000

अंकित गैस एजेंसी
ऑनलाइन बुकिंग : 7715012345, 7718012345
कार्यालय : 07412-223865, 07412-292406, मोबाइल 6260275588
व्यवस्थापक : 9098771771, 9827327587
प्रोपराइटर : अप्राप्य
मिस्ड कॉल सेवा : 7710955555

रेल्वे सहकारी गैस एजेंसी
ऑनलाइन बुकिंग : 7715012345, 7718012345
कार्यालय : 07412-408922
व्यवस्थापक : 9584620144, 9340262625
व्यवस्थापक : 9425937784, 9340152809
मिस्ड कॉल सेवा : 7710955555