COVID19- रतलाम के संदिग्ध कोरोना पीड़ित के रिपोर्ट नेगेटिव आने के संकेत, प्रशासन से पुष्टि की प्रतीक्षा….

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी

विगत 22 मार्च से लॉक डाउन की स्थिति एवं नावेल कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका और भय के साये में रतलाम के बाशिंदे अपना समय गुजार रहे है। प्रशासन भी धीरे धीरे अपनी सख्ती बढ़ा रहा है। और लोगों की चिंता भी बढ़ती जा रही हैं। यद्यपि प्रशासन स्थिति को सामान्य करने के लिए अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहा है तथापि जनमानस के मस्तिष्क के किसी कोने में एक अज्ञात आशंका भी है। ऐसे में एक खबर रतलाम वासियों के लिए राहत और सुकून लेकर आई है।

विगत दिनों रतलाम जिले के शिवगढ़ क्षेत्र के युवक की कोरोना के लक्षणों वाली बीमारी से मृत्यु हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकि थी। युवक की अवस्था गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफेर किया गया था मगर उसकी एम्बुलेंस में ही मृत्यु हो गई थी। मृत्यु पश्चात उसके परिजनों को भी आईसोलेशन में भेज दिया गया था। सूत्रों की माने तो आज उसकी रिपोर्ट आई है और उसके नेगेटिव आने के संकेत मिल रहे है।

इस प्रकार की सूचना को प्रशासन से लेकर जनता के लिए एक राहत और सुकून का झोंका माना जा सकता है। शिवगढ़ क्षेत्र का यह युवक इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह रतलाम लौटा था और उसे कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। जबकि उसके सैम्पल्स जाँच के लिए भोपाल लेब भेजे गए थे। सूत्रों के अनुसार उसकी रिपोर्ट को नेगेटिव बताया जा रहा है। जबकि अस्पताल प्रशासन अभी कुछ भी आधिकारिक तौर पर कहने से बच रहे हैं। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट आने के पश्चात ही युवक के शव को उसके परिजन को सौंपा गया है। अन्यथा यह कदम नहीं उठाया जाता। बहरहाल नेगेटिव रिपोर्ट के संकेत आने पर प्रशासन और कोरोना से जंग में लगी टीम सहित रतलाम के लोगों ने ली राहत की सांस ली है। आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा सभी को है। देखना है कि प्रशासन इसकी सूचना कब और कैसे करता है।