बिग ब्रेकिंग!!! 31 मार्च रतलाम पूर्ण रहेगा लॉक डाउन

0

News By – विवेक चौधरी

रतलाम जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए 31 मार्च 2020 मंगलवार को जिले को पूर्ण लॉक डाउन रखने का निर्णय लिया है। जिला कलेक्टर रुचिका चौहान ने मीडिया को बताया कि मंगलवार 31 मार्च को पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। इस दौरान कुछ चिन्हित मेडिकल की दुकान, साँची एवं बंदी के घर घर दूध वितरण की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा रोज की तरह मिलने वाली सब्ज़ी फल किराना इत्यादि प्रतिबंधित रहेंगे। वर्तमान में यह पूर्ण लॉक डाउन मात्र 31 मार्च के लिए लागू रहेगा। खाने के पैकेट केवल शासन स्तर से ही बांटे जाएंगे। अन्य सामाजिक एवं सेवा संस्थाओं के माध्यम से बांटे जाने वाले पैकेट भी शासन स्तर से ही बांटे जायेंगे।