नयी दिल्ली : दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज मस्जिद में कोरोना संक्रमित विदेशियों के कारण इस समय पूरा भारत संकट की घड़ी से गुजर रहा है. सरकार ने मंगलवार को कहा कि इस साल 1 जनवरी से देश में तबलीगी गतिविधियों के लिये 2100 विदेशी भारत आए और उनमें से सभी ने पहले दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित उसके मुख्यालय में आमद दर्ज कराई.
विदेशी नागरिकों में ब्रिटेन और फ्रांस के नागरिक भी हैं. अधिकारियों के अनुसार 16 देशों के इन विदेशियों सहित कुल 1,830 लोग 24 मार्च को 21 दिवसीय लॉकडाउन लागू होने के बाद भी तबलीगी जमात के मरकज में बने रहे.
इन विदेशियों में इंडोनेशिया (72), श्रीलंका (34), म्यांमार (33), किर्गिस्तान (28), मलेशिया (20), नेपाल (9), बांग्लादेश (9), थाईलैंड (7), फिजी (4), इंग्लैंड (3), अफगानिस्तान, अल्जीरिया, जिबूती, सिंगापुर, फ्रांस और कुवैत का एक-एक नागरिक शामिल हैं. बाकी 1,549 लोगों में से तमिलनाडु (501), असम (216), उत्तर प्रदेश (156), महाराष्ट्र (109), मध्य प्रदेश (107), बिहार (86), पश्चिम बंगाल (73), तेलंगाना (55), झारखंड (46), कर्नाटक (45), उत्तराखंड (34), हरियाणा (22), अंडमान निकोबार द्वीप समूह (21), राजस्थान (19), हिमाचल प्रदेश, केरल और ओडिशा से 15..15, पंजाब (9) और मेघालय (5) के निवासी शामिल हैं.
दिल्ली :
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि इस महीने की शुरुआत में निजामुद्दीन पश्चिम में तबलीगी जमात के मरकज में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले 24 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
महाराष्ट्र :
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के मुम्ब्रा में अधिकारियों ने 25 ऐसे लोगों की पहचान की है जिन्होंने पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित धार्मिक सम्मेलन में भाग लिया था.
मध्यप्रदेश :
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए मध्यप्रदेश के सभी 107 लोगों की पहचान कर ली गई है और इन लोगों को पृथक रखा गया है. तबलीगी जमात का सम्मेलन नई दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में इस माह की शुरुआत में हुआ था.
कर्नाटक :
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन (पश्चिम) में पिछले महीने हुए तबलीगी- जमात आयोजन में कर्नाटक से करीब 300 लोग शामिल हुए थे जिनमें से 40 लोगों की पहचान कर उन्हें पृथक कर दिया गया है.
जम्मू कश्मीर :
राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैदराबाद के नौ लोगों समेत 10 लोगों की बुधवार को पहचान कर ली गई और उन्हें एक स्वास्थ्य केन्द्र में पृथक रखा गया है.
उत्तर प्रदेश :
कोरोना वायरस के कारण देश भर में जारी बंद के बीच मंगलवार को काटजू रोड स्थित शेख अब्दुल्ला मस्जिद में 37 लोग मिले हैं जिनमें इंडोनेशिया के सात नागरिक भी शामिल है. इन्हें जार्ज टाउन स्थित कमला भवन में पृथक रखा गया है.
आंध्र प्रदेश :
आंध्र प्रदेश में मंगलवार की रात से कोरोना वायरस के 43 नये मामले सामने आये है जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 87 हो गई है. सरकार ने यह जानकारी दी. इन मामलों में ज्यादातर तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम से संबंधित है.
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक धार्मिक समारोह में शामिल हुए पुडुचेरी के दो निवासी बुधवार को यहां कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. परिवार एवं कल्याण विभाग के निदेशक मोहन कुमार ने बताया कि दिल्ली से लौटे ये दो लोग यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती थे.
राजस्थान :
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में राजस्थान के चूरू जिले के 18 लोग और टोंक जिले के चार लोगों सहित 22 लोग शामिल हुए थे. इन सभी को पृथक रखा गया है.
हिमाचल प्रदेश :
हिमाचल प्रदेश से कुल 17 लोगों ने दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में इस माह में तबलीगी जमात द्वारा आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. हिमाचल प्रदेश पुलिस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
साभार – प्रभात खबर