नोवल कोरोना वायरस (C0VID-19) संक्रमण बीमारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन रतलाम एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये समस्त दिशा निर्देशों का पालन प्रशासन एवं विभाग द्वारा किया जा रहा है। दिनाँक 04 अप्रैल 2020 के लिए जिला प्रशासन रतलाम द्वारा कोराना हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। इस बुलेटिन के अनुसार जिला रतलाम में नोबल कौरोना वायरस (COVID-19) की स्थिति निन्नानुसार है।
कोरोना के संक्रमण के दिनांक 04 अप्रैल तक संदिग्ध मरीजों की संख्या – 32
04 अप्रैल तक लिये गये सैम्पलों की संख्या – 32
04 अप्रैल तक नेगेटिव आये सेम्पलो की संख्या – 22
04 अप्रैल तक पॉजेटिव आये सैम्पलो की संख्या 00
04 अप्रैल तक कोरोना के मृत मरीजो की संख्या 00
आईसोलेशन वार्ड की संख्या – 02 (24 बेड्स)
आईसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या – 02
आईसोलेशन वार्ड में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या – 00
क्वारंटाइन सेन्टर की संख्या – 02 (100 बेडस)
क्वारंटाइन में भर्ती मरीजो की संख्या – 10
अन्य राज्यों से आये हुये यात्रियों/श्रमिकों की संख्या – 9910
(सभी का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया है)
अन्य जिलों से आये यात्रियों की संख्या – 928
(सभी का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया है)
जिले में रेपिड रिस्पांस टीम स्वास्थ्य दल की संख्या – 23
जिलें में संचालित मोबाईल मेडिकल यूनिट – 29
नोट :- 10 मरीजों के सैम्पल 04 अप्रैल को इन्दौर के एम.जी. एम. मेडिकल कॉलेज में जाँच हेतु भेजे गये है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेलीमेडिसीन हेल्प लाईन नम्बर एवं मोबाईल नम्बर 9301206255 8815829070, 7067949204, 8815822491 जारी किया गया है। जिसमे होम कोरेनटाईन किये गये व्यक्ति व्हाट्सएप, वॉइस काल, विडियो काल Zoom/ Skype के माध्यम से संपर्क कर चिकित्सकीय सलाह ले सकते है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 07412-242400, एवं 8989254487 में सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।