News By – नीरज बरमेचा
कोरोना हेल्थ बुलेटिन 07-04-2020
रतलाम 7 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण बीमारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन एवं विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है। जिला रतलाम में कोरोना वायरस की स्थिति निम्नानुसार है –
कोरोना वायरस के संक्रमण के 7अप्रैल 2020 तक संदिग्ध केश जाँच की संख्या 42
7 अप्रैल 2020 तक लिए गए सेम्पलों की संख्या 42
7 अप्रैल 2020 तक नेगेटिव आए सेम्पलों की संख्या 32
7अप्रैल 2020 तक पोजिटिव आए सेम्पलों की संख्या 00
7अप्रैल 2020 तक कोरोना के मृत मरीजो की संख्या 00
आइसोलेशन वार्ड की संख्या 02 (40 बेड्स)
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजो की संख्या 00
आइसोलेशन वार्ड में डिस्चार्ज मरीजो की संख्या 00
कोरेंटाईन सेंटर की संख्या 02 (100 बेड्स)
कोरेंटाईन में भर्ती मरीजो की संख्या 00
अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या 10025
अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या जिनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया 10025
अन्य जिलो से आए हुए यात्रियों की संख्या 1009
अन्य जिलो से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या जिनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया 1009
जिले में रेपिड रिस्पांस टीम स्वास्थ्य दल की संख्या 23
जिले में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट 29
7अप्रैल 2020 तक टेली मेडिसीन यूनिट द्वारा होम कोरेंटाईन पसेंजर की फालोअप संख्या 250
जिले में संचालित पब्लिक हेल्थ मोबाइल यूनिट 23
जिले में वार्ड/ग्राम में कार्यरत सर्विलेंस टीम की संख्या 1239
न्यूज़ इंडिया 365 – 🌡खबरों का फीवर🌡
Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/ChIrKw0UN5a25X5xW68tiI
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|