COVID19 – क्वारंटाइन किये गए लोगों को रहवासी क्षेत्र में रखने पर आपत्ति, डॉक्टरों और नर्सों के लिए रूद्र पैलेस अधिग्रहित…

0

News By – विवेक चौधरी

कोरोना पॉजिटिव मृतक के इंदौर से रतलाम शव लाने तथा यहाँ जनाजा निकालकर दफनाने की प्रक्रिया के पश्चात रतलाम शहर पर भी कोरोना वायरस का संकट सामने आ गया है। जिला प्रशासन के अथक प्रयासों एवं रतलाम वासियों के सहयोग से रतलाम में कोरोना पॉजिटिव केस शून्य था। कोरोना पॉजिटिव मृतक मोहम्मद कादरी के परिजनों सहित जनाजे एवं अन्य तरीके से सम्पर्क में आने वालों को प्रशासन ने ट्रेस करके क्वारंटाइन किया है। इन्हें जिन जगहों पर रख गया है, वहाँ वे परेशानी का सबब बन रहे है। इनमें से 100 से अधिक लोगों को सैलाना रोड स्थित अतिथि गार्डन तथा 50 से अधिक को निकट ही स्थित हीरा पैलेस में रखा गया है। क्षेत्र की पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेत्री सीमा टांक ने भी कलेक्टर और एस पी को सुचित कर इन्हें यहां रखने पर आपत्ति ली है। सीमा टांक ने आग्रह किया है कि इन्हे रहवासी क्षेत्र से दूर रखा जाए। बताया जा रहा है कि सीमा टांक को क्षेत्र के रहवासियों का भी समर्थन प्राप्त है। उक्त क्षेत्र के रहवासियों को इस बात का भय है कि क्वारंटाइन किए गए लोग इधर-उधर थूक रहे हैं, परेशानी कर रहे है। जिससे उनके क्षेत्र में संक्रमण फैल सकता है। इसी बीच जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई में अपनी सेवा दे रहे डॉक्टरों एवं नर्सों के लिए होटल रूद्र पैलेस के 40 कमरे अधिग्रहीत किए गए हैं। इस आशय का आदेश जिला कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा जारी किया गया है।


न्यूज़ इंडिया 365 – 🌡खबरों का फीवर🌡

Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/HaQIpkuCe7MBCU7njXB0z2
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|