News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम। जहाँ पूरा भारत लॉक अवस्था मे घर पर रहकर कोरोना वायरस से युद्ध लड़ रहा है, वहीं अनेक ऐसे लोग भी है जो कर्तव्य निभाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर मैदान में है। उन सभी कोरोना योद्धाओं को न्यूज़ इंडिया 365 ने अपने तरीके से अभिवादन प्रस्तुत किया है। जिसमे रतलाम के प्रसिद्ध पॉल डिजिटल स्टूडियो के का विशेष सहयोग रहा है। न्यूज़ इण्डिया 365 और पॉल डिजिटल स्टूडियो रतलाम ने मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले योद्धाओ जैसे कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सक, समाजसेवी, मेडिकल व्यवसाय के सदस्यगण, नर्सेस, सफाई कर्मचारी, पत्रकार (मीडिया), एम्बुलेन्स एवं अन्य वाहन चालक, पेट्रोल पंप, गैस सिलिंडर सप्लायर्स टीम, बैंक कर्मचारी, विद्युत विभाग के कर्मचारी, सेनेटाइजिंग करने वाली टीम इत्यादि सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले प्रत्येक व्यक्ति के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है। ये वो लोग है जो अपने घर परिवार को छोड़कर देश की सेवा में जुट गए है। साथ ही देश और राज्यों के प्रमुख एवं उनकी टीम को सलाम है। सलाम है देश की सेना का, जो अपने मोर्चे पर डटी हुई है। विशेष आभार उनका भी जो अपना काम काज बन्द करके कोरोना को हराने में घर बैठकर लॉक डाउन को सफल बना रहे है। यह भारत देश की सवा सौ करोड़ जनता है, जिसने विश्व के सबसे लॉक डाउन को संभव किया। इतनी बड़ी आबादी को घरों में रखना भी एक बड़ी उपलब्धि है।
यदि हम इस वीडियो की बात करें तो 8 मिलियन से ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो “फिर मुस्कुराएगा इंडिया” के आधार पर सोशल डिसटेन्सिंग को ध्यान में रखते हुए रतलाम के कुछ परिवारों एवं बच्चो ने मिल कर अपने अपने घरो में यह वीडियो शूट किया है। फिर पॉल डिजिटल स्टूडियो के गगन गाबा एवं नीतू गाबा ने सभी वीडियोज को मिलाकर एक धाँगे में पिरोया है, और उन्हें एक नयापन दिया। सभी ने अपने घर पर रहकर ही वीडियो बनाया है। जिसमें न्यूज़ इंडिया 365 के नीरज-पायल बरमेचा, पॉल डिजिटल स्टूडियो के गगन-नीतू गाबा, जैन प्रोडक्ट्स के नीलेश-जया सेलोत, टॉप एन टाउन/The Bakery के चेतन-निशु कोठारी, सुराणा कंस्ट्रक्शन के हितेष-अर्चना सुराणा, TVS(शक्ति)/TATA(सुगंध) ऑटोमोबाइल्स के सुमित-रितिका कटारिया, पितलिया ज्वेलर्स के वीरू-प्रियंका पितलिया, अल्पा-अंशुल गैस एजेंसी के अंशुल-दीपिका पिपाड़ा, रियल एप्पल कंसल्टेंसी हाउस के गौरव-नितिका ऐरन, हुंडी दलाल मिलेश (मोनू) -संगीता कटकानी, राधिका गोल्ड ज्वेलर्स के मनीष-चंचल सोनी, माधुरी NX के अमित-तनु गोरेचा ने सहयोग दिया है। साथ ही बच्चो ने भी वीडियो बनाने में लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिनमे स्तुति बरमेचा, टीशा बरमेचा, निधान सिंह गाबा, पलक कोठारी, धवल कोठारी, अरविक ऐरन, सूर्यांश कटारिया, हृदा पीपाड़ा, युवान पीपाड़ा, दर्श गोरेचा, उमंग सेलोत, रिद्दिष सेलोत प्रमुख है।
टीम ‘न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का फीवर’ इन सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करती और सभी पाठकों से अपील करती है कि घर पर रहे, सुरक्षित रहे। नियमों का पालन करें, संयम बरते। कोरोना वायरस के चल रहे युद्ध मे शासन प्रशासन का सहयोग करें।
“फिर मुस्कुराएगा इंडिया”
न्यूज़ इंडिया 365 – 🌡खबरों का फीवर🌡
Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/HaQIpkuCe7MBCU7njXB0z2
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|