News By – विवेक चौधरी
मंगलवार सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन एवं लॉक डाउन 03 मई तक बढ़ाये जाने के बाद भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए, समस्त ट्रेनों को 03 मई तक स्थगित रखी है। माला ढुलाई एवं सामग्रियों के परिवहन की दृष्टि से सिर्फ मालगाड़ीयों का ही परिचालन किया जाएगा। समस्त यात्री गाड़ियों को निरस्त रखा गया है। इसमें सभी प्रीमियम ट्रेनों, मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों, उपनगरीय ट्रेनों, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि सहित भारतीय रेल की सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई तक निलंबित रहेंगी। इस आशय की सूचना रेल मंत्रालय से जारी कर दी गई है|
Passenger train services cancelled till 3rd May 2020
All ticket counters will remain closed
Advance online ticket booking stopped completely
Online cancellation facility will remain functional
Full refund for all cancelled tickets#IndiaFightsCorona https://t.co/MQ8ogodzrH pic.twitter.com/5K0dt4L3e7
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 14, 2020
न्यूज़ इंडिया 365 – 🌡खबरों का फीवर🌡