मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं एम.एस.एम.ई विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शहरवासियों के लिए ऑनलाइन एक्सपोर्ट ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी 

  • व्यवसायी कर पाएंगे लोकडाउन का सदुपयोग
  • 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक
  • रोज शाम 6 से 7 
  • 1 घंटे के लिए ऑनलाइन वर्कशॉप

मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल ने बताया कि लॉकडाउन के समय का सदुपयोग करने के लिए मालवा चेंबर द्वारा शहर के व्यापारी व उद्योगपतियों के लिए एमएसएमई के संयुक्त तत्वाधान में एक एक्सपोर्ट ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के प्रसिद्ध एक्सपोर्ट ट्रेनिंग प्रशिक्षक एवं एमएसएमई पैनललिस्ट श्री राकेश अग्रवाल शहरवासियों, उद्योगपतियों व व्यापारियों को संबोधित करेंगे यह वर्कशॉप प्रतिदिन 1 घंटे के लिए रहेगी एवं 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगीl वर्कशॉप में एमएसएमई इंदौर के एडीशनल डायरेक्टर श्री निलेश त्रिवेदी भी ऑनलाइन परामर्श हेतु मौजूद रहेंगे|

पोरवाल ने यह भी बताया कि शहरवासियों के लिए मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा यह वर्कशॉप संपूर्ण निशुल्क है एवं इसमें रतलाम शहर का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता हैl मालवा चेंबर द्वारा यह वर्कशॉप लॉकडाउन खत्म होने के बाद शहर के उद्योगपतियों व व्यापारियों को विदेशों के बाजार में अपना स्थान बनाने के लिए स्वयं को तैयार करने हेतु की जा रही है क्योंकि वर्तमान परिस्थितियां व्यवसायिक दृष्टिकोण से बहुत ही चुनौतीपूर्ण है एवं व्यापारी व उद्योगपतियों को अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए नए-नए तरीके अपनाने पड़ेंगे एवं लोक डाउन के समय का सदुपयोग करना ही सशक्त व्यवसाई की निशानी हैl रतलाम संभाग सचिव निलेश सेलोत ने बताया कि जिन व्यक्तियों को यह वर्कशॉप ज्वाइन करनी है सेलोत से इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं – 94259 26270, 99937 71736 


न्यूज़ इंडिया 365 – 🌡खबरों का फीवर🌡

Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|