News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम 19 अप्रैल 2020/ शहर के कंटेनमेंट एरिया की निगरानी जिला पुलिस कंट्रोल एंड कमांड रूम पुलिस लाइन से की जा रही है। रविवार को कलेक्टर रुचिका चौहान कंट्रोल रूम पर पहुंची और कंटेनमेंट एरिया की मानिटरिंग का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि नगर के सभी कंटेनमेंट एरिया में सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था की गई है।