COVID19 – लॉक डाउन में पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में शराब, जानिए क्या है मामला…

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी 

रतलाम। लॉक डाउन में शराब तस्करी का एक मामला सामने आया हैं। पुलिस ने भारी मात्रा में शराब का जरीखा पकड़ा है। रतलाम के थाना स्टेशन रोड के यह कार्यवाही की गई है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात्रि करीब 12:00 बजे मुखबिर से सूचना मिलेने पर काजीपुरा स्थित अनीश मछली वाले की दुकान के सामने 4 व्यक्तियों को अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा गया है। मौके से कुल 10 पेटी अवैध शराब एवं एक मोटर साइकल जब्त की गई हैं। साथ ही 3 आरोपी इमशन पिता आबिद खान, आशिक पिता युसुफ फकीर, मुबारीक पिता वहिद सभी निवासी काजीपुरा रतलाम को मौके से अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया हैं। एक आशोपी सद्दाम पिता वाहीद खान मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने सभी 4 आरोपियों के खिलाफ़ लॉक डाउन के आदेश उल्लंघन कर अवैध शराब की बिक्री का अपराध धारा 34(2) (आबकारी अधिनियम) व 188 भा.द.वि.का पंजीबद्ध किया गया है। अवैध शराब को लाने ले जाने के स्थान के संबंध मे विवेचना की जा रही है। उक्त आरोपियों में से आरोपी सद्दाम पर पूर्व से अवैध शराब के परिवहन के 6 अपराध तथा अन्य धाराओं मे 3 अपराध पंजीबद्ध होना पाये गए है। वर्तमान मे जिला दंडाधिकारी द्वारा आरोपी को सदाचारिता बनाए खने हेतु 50,000/-रु के बॉन्ड ओवर किया गया है। जिस के संबंध मे कार्यवाही की जायेगी। शेष आरोपियों के विरुद्ध लड़ाई झगड़े से संबंधित अपराध पंजीबद्ध होना पाये गए है। उक्त कार्य मे भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जायेगा।

 

Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|