News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम 23 अप्रैल 2020/ गुरुवार को लॉक डाउन में दी गयी छूट में लापरवाही बरतने एवं आदेश की अवमानना पर 6 अलग-अलग प्रकरण में 25 लोगो के विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि राजस्व अमले द्वारा की गई कार्रवाई में 2 फुटकर सब्जी विक्रेता के विरुद्ध, 10 किराना दुकानदारों के विरुद्ध जिनके द्वारा सोशल डिस्टनसिंग का पालन नही किया जा रहा था, 7 जो बगैर मास्क पहने घूम रहे थे, 2 अनावश्यक रूप से वाहन दौड़ा रहे थे, 3 व्यक्ति जिन्हें औषधि/दवाइयां लाने हेतु अनुमति दी गयी थी तथा अन्य जिले से दूसरे व्यक्तियों को वाहन में बैठा कर ला रहे थे, के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|