रतलाम। कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के पश्चात शहर में 4 और ग्रामीण क्षेत्र में 1 कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया गया था। जिसमे आवश्यक सामग्रियों और सेवाओं की पूर्ति की जानकारी प्रशासन द्वारा साझा की गई हैं। प्रशासन के अनुसार कन्टेनमेंट एरिया में सोमवार को भी सब्जी फल खाने के पैकेट इत्यादि उपलब्ध कराए गए है। रतलाम शहर के चारों कंटेनमेंट एरिया में जिला प्रशासन द्वारा अत्यावश्यक सुविधाओं को मुहैया कराया जाना सुनिश्चित किया गया। इस क्रम में सोमवार को भी फल, सब्जी, खाने के पैकेट, दवाई, गैस टंकियां, दूध उपलब्ध कराया गया है। चारों कंटेंटमेंट एरिया में 383 पैकेट सब्जी, 567 पैकेट फल, 1844 भोजन पैकेट, 37 रसोई गैस सिलेंडर तथा 49 दवाइयों के आर्डर की पूर्ति की गई। इसी प्रकार चारों कंटेनमेंट एरिया में 3100 लीटर दूध वितरण हुआ। अपर कलेक्टर एवं कंटेनमेंट एरिया प्रभारी जमुना भिड़े ने बताया कि सोमवार को कन्टेनमेंट एरिया में पहुंचे बैंक मित्रों द्वारा लोगों के बैंक खातों से राशि आहरित करने में भी सहायता की गई। सोमवार को 347 व्यक्तियों द्वारा 5 लाख 12 हजार रुपए की राशि आहरित की गई।