बुधवार को 23 औद्योगिक इकाइयों को संचालन की अनुमति जारी की गई

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी 

रतलाम| 29 अप्रैल 2020/ जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान द्वारा जिले में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 23 औद्योगिक इकाइयों को पुनः संचालन की सशर्त अनुमति जारी की गई है। इस प्रकार अब तक 165 औद्योगिक इकाइयों संचालन की अनुमति जारी की चुकी है।

बुधवार को जिन औद्योगिक इकाइयों को अनुमति जारी की गई है उनमे श्याम स्टोन क्रशर ग्राम बंजली, मेसर्स सालिड पेपर बोर्ड ग्राम बोरबना, मेसर्स गैलेक्सी फोर्ड औद्योगिक क्षेत्र सालाखेडी , गैलेक्सी प्रा.लि. ग्राम सालाखेडी, जाकिर हुसैन छोटे खां स्टोन क्रशर ग्राम बंजली, लक्ष्मीकांत राठौर स्टोन क्रशर ग्राम सांवलियारुण्डी, गणेश इण्डस्ट्रीज औद्योगिक संस्थान रतलाम, मेसर्स रिलायबल इन्फ्रास्ट्रक्चर दिलीप नगर रतलाम, मेसर्स शुभम् इण्डस्ट्रीज ग्राम तीतरी, मेसर्स जी.आर. इण्डस्ट्रीज औद्योगिक संस्थान रतलाम, मेसर्स सर्वानन्द प्लास्ट ग्राम धामनोद, मेसर्स नवीन विजयवर्गीय स्टोन क्रशर ग्राम नन्दलई, मेसर्स नवकार वायर प्रा.लि. ग्राम सालाखेडी, मेसर्स पटवा रोप इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स शांति पैकेजिंग औद्योगिक संस्थान रतलाम, मेसर्स सिद्धार्थ पोली प्लास्ट औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स कोठारी एग्रीको कुम्हारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा, मेसर्स सैयद अख्तर अली स्टोन क्रशर ग्राम घटला, मेसर्स रेनबो सेल्स बंजली नयागांव, मेसर्स जय भवानी स्टोन क्रशर सैलाना, मेसर्स अजमेरा स्पात प्रा.लि. औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स एरोकेम प्रा.लि. रतलाम, मेसर्स एल.के. मेहता पालीमर्स औद्योगिक क्षेत्र रतलाम शामिल है। 


Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|