News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
महाप्रबंधक उद्योग अमर सिंह मोरे ने बताया कि जिन औद्योगिक इकाइयों को संचालन की अनुमति दी गई है उनमें राम किशन प्रजापत नेहरू मार्ग सैलाना ईट निर्माण अंशुल मेहता ग्रेन बास्केट फूड जावरा संभव सीमेंट प्रोडक्ट ग्राम करमदी मैसर्स गौरव फूड्स ग्राम करमदी मैसर्स सद्गुरु पाइप ग्राम इटावा माताजी रोड रतलाम मैसर्स लक्ष्मी वायर इंडस्ट्रीज दिलीप नगर मैसर्स पार्श्वनाथ फूड प्रोडक्ट दिलीप नगर मैसर्स इंडियन प्लास्टिक इंड दिलीप नगर मेसर्स महेश रोप इंडिया दिलीप नगर मैसर्स ऋषभ सीमेंट प्रोडक्ट कर्म दी मैसर्स लवीना स्टोन क्रेशर रिचर्ड मिरिंडा ग्राम छापरी डाबर तहसील बाजना मैसर्स अनुश्री पॉलीमर्स ग्राम खारा खेड़ी मैसर्स धाकड़ नमकीन ईदगाह रोड जावरा मैसर्स रिजवान अब्दुल रहमान ग्राम बीबड़ोद मैसर्स जसराज पॉली फेब दिलीप नगर मैसर्स बीएसजी इंजीनियरिंग वर्क्स ग्राम अरनिया पीठा जावरा मैसर्स सिद्धिविनायक शेड नंबर 6 दिलीप नगर मैसर्स चह कइंडस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम मैसर्स रेहान ऑटो वर्कशॉप सालाखेड़ी मैसर्स किंग फूड्स उद्योग दिलीप नगर मैसर्स इको ब्रिक्स बन्ना खेड़ा रोड जावरा मैसर्स एन इंटरप्राइजेज दिलीप नगर मेसर्स ट्रॉपिकल इंडस्ट्रीज दिलीप नगर तथा मेसर खंडेलवाल फूड्स औद्योगिक क्षेत्र दिलीप नगर शामिल है|