नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में 3900 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 195 लोगों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 46433 हो गई है. देश में अब तक कोरोना की वजह से 1568 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. बता दें कि इससे पहले एक दिन में मरने वालों की अधिकतम संख्या 83 थी.
तेजी से बढ़ रहे हैं आंकड़ें
लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 मई से शुरू हो गया है. लॉकडाउन के तीसरे चरण में सभी राज्यों ने कुछ छूट भी दी हैं. हालांकि कोरोना से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या ने देश की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक कोरानो वायरस से अब तक 46,433 लोग संक्रमित हैं जबकि 1568 लोगों की मौत हो गई.
- महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज
महाराष्ट्र में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. यहां ताजा आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की कुल संख्या 14541 हो गई है. जबकि राज्य में अब तक 583 लोगों की मौत हुई है. पूरे राज्य में 390 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव हैं. ये संख्या सबसे ज्यादा मुंबई में है. यहां 150 पुलिसकर्मी कोरोना के शिकार हो गए हैं. महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में 22 SRPF जवान|
- गुजरात दूसरे नंबर पर
उधर गुजरात में भी मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. यहां अब मरीजों की कुल संख्या 5804 हो गई है.जबकि गुजरात में अब तक 319 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा यहां 1195 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. - बाक़ी राज्यों का हाल
अन्य राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां अब मरीजों की कुल संख्या 3550 हो गई है. जबकि राज्य में इस खतरनाक वायरस से 31 लोगों की मौत हुई है. उधर मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के 2942 पॉजिटिव केस मिले हैं. यहां अब तक 165 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में मरीजों की संख्या अब 2766 पहुंच गई है. यहां 50 लोगों की मौत हुई है|
साभार – न्यूज़18