जहरीली शराब प्रकरण में पुलिस कप्तान की बड़ी कार्यवाही। नामली थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच। जानिए क्या है मामला…

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी 

रतलाम। विगत दिनों जिले में अवैध एवं जहरीली शराब से हुई मौतों की वजह से मामला सुर्खियों में आया था। प्रकरण के सामने आते ही पुलिस कप्तान गोरव तिवारी ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया गंभीरता से लिया था। स्वयं गौरव तिवारी द्वारा नामली थाने पर बैठकर पर बैठकर मामले की गहराई से पड़ताल एवं उपचार की व्यवस्था बनाई गई थी। उसके बाद इस मामले में सार्थक कार्रवाही होती हुई भी नजर आई। उसी तारतम्य में पुलिस कप्तान गौरव तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नामली थाना प्रभारी महेश कुमार दुबे को अप्रैल माह में क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रही शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखित और मौखिक रूप से कई बार निर्देश दिए गए थे। रेडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी उन्हें कार्रवाई के लिए कहा गया। लेकिन इसके बावजूद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। लाकडाउन के दौरान थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर एक घर से दो लोग शराब पीकर निकलते पाए गए थे। इस पर भी उन्हें कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से 4 लोगों की जान चली गई, वहीं तीन लोगों की आंख की रोशनी चली गई और वे इलाजरत हैं। एसपी गौरव तिवारी के अनुसार संपूर्ण जिले में लाकडाउन के दौरान भी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और परिवहन के खिलाफ थाना प्रभारी द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं किए जाने से उक्त घटना होना परिलक्षित हो रहा है। एसपी गौरव तिवारी ने इस मामले में थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एवं संबंधित उच्च अधिकारियों को जानकारी सूचनार्थ अग्रेषित कर दी गई है। 


Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/ITyR6pdrcNdHQ3tb2mJjHQ
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|