News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम 14 मई 2020/ रतलाम में गुरुवार को चार कोरोना मरीजों ने जंग जीती, स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हॉस्पिटल से बाहर आने पर कोरोना योद्धाओं का कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित तथा उपस्थित अन्य डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सेज द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत अभिनंदन किया गया। गुरुवार को जो मरीज डिस्चार्ज हुए उनमें शिवनगर की आरती, संगीता, मोहनलाल तथा बापू नगर जावरा रोड के जाकिर सम्मिलित हैं।