News By – नीरज बरमेचा (Chief Editor)
www.newsindia365.com आज दिनांक 22 मई 2020 को जीएमसी रतलाम से 33 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमे 32 सैंपल नेगेटिव तथा 1 सैंपल पॉजिटिव आया है। पॉजिटिव पेशेंट 25 वर्षीय पुरुष , सुभाष नगर का निवासी है। गले मे दर्द व बुखार होने से जिला अस्पताल के Covid ओपीडी में आया था जहां उसका सैंपल लिया जाकर उसी दिन से आईसोलट किया गया था। वर्तमान में रोगी का स्वास्थ्य स्थिर है। उसको GMC के आइसोलेशन में शिफ्ट किया गया जा रहा है। सभी का स्वास्थय स्थिर है।
इस प्रकार आज तक कुल पॉजिटिव – 31
वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव – 3