News By – विवेक चौधरी
रतलाम। मंगलवार 26 मई 2020। 20 मई को मुम्बई से रतलाम आई महिला की तबियत खराब होने और कोरोना पॉजिटिव जैसे लक्षण दिखने के और उपचार के बाद मृत्यु हो गई है। महिला एवं उसके परिजन होम क्वारंटाइन थे। 26 मई को महिला की तबियत खराब होने तथा कोरोना पॉजिटिव जैसे लक्षण दिखने से उसे मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया था। जहाँ उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। प्रशासन द्वारा महिला की मृत्यु के उपरांत सभी आवश्यक कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 मई की दोपहर को टाटा नगर क्षेत्र से 20 मई को मुम्बई से आये एक परिवार द्वारा मंगलवार 26 मई को रतलाम जिले के कोविड कंट्रोल रूम पर कॉल किया गया था, कि उक्त महिला की तबियत खराब है। जिस सूचना पर मेडिकल टीम द्वारा जाकर जांच की गई। इस 35 वर्षीय महिला को गले में दर्द की शिकायत थी। उसे जिला अस्पताल के कोविड ओपीडी में जांच हेतु भेजा गया था। जहाँ से उसे सांस लेने में तकलीफ होने के कारण रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। उस महिला की उपचार के दौरान मंगलवार को मृत्यु हो गई। महिला का परिवार, जो कि 20 मई को मुम्बई से आया था, को होम क्वारंटाइन किया गया था तथा उस समय भी उनकी मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा स्क्रीनिंग की गई थी।
प्रशासन द्वारा महिला को कोविड 19 का संदिग्ध मानकर उनका सैंपल लिया गया है तथा तथा अंतिम संस्कार पॉजिटिव मानकर प्रोटोकॉल के अनुसार करवाया जा रहा है। इसके साथ ही महिला के परिवार के सदस्यों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है तथा उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जायेगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में रतलाम शहर में अहमदाबाद और भोपाल से आये व्यक्ति को भी कोरोना पॉजिटिव निकला था।