News By – विवेक चौधरी
रतलाम 01 जून 2020। रतलाम में कोरोना वायरस से एक और मौत का मामला सामने आ रहा है। अभी अभी देर रात शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम से प्राप्त जानकारी अनुसार 70 वर्षीय पुरुष जो कि लोहार रोड रतलाम का निवासी था, की आज शाम लगभग 6:30 बजे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। रोगी रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती था और भर्ती के दौरान रोगी का कोविड 19 सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट अभी पॉजिटिव आई है। रोगी को दिनांक 31 मई को जिला चिकित्सालय से सांस में तकलीफ होने पर मेडिकल कॉलेज रतलाम के आइसोलेशन वार्ड में रेफर किया गया था। रोगी को उच्च डायबिटीज तथा उच्च रक्तचाप की भी शिकायत थीl इनके परिवार वालो को आइसोलेट किया जाकर कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। इस हिसाब से रतलाम में यह दूसरे कोरोना मरीज की मृत्यु हुई है। वर्तमान में 5 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस है और कुल 38 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आए है।