होम Breaking News रतलाम में नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मिलना जारी, एक और...

रतलाम में नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मिलना जारी, एक और पॉजिटिव पाया गया

0

News By – नीरज बरमेचा- विवेक चौधरी 

रतलाम 3 जून 2020। रतलाम में नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। लोहार रोड कोरोना पॉजिटिव मृतक के कांटेक्ट ट्रेसिंग से एक और मरीज रतलाम के दीनदयाल नगर क्षेत्र से मिला है। इलाके में सैनिटाइजेशन एवं कंटेनमेंट एरिया बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

मेडिकल कॉलेज रतलाम की लैब से प्राप्त जानकारी अनुसार कंटेनमेंट जोन बनाए गए लोहार रोड रतलाम, में कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान पहले से क्वॉरेंटाइन किए गए 27 वर्षीय पुरुष निवासी दीनदयाल नगर जो लोहार रोड में कोरोना पॉजिटिव मृतक की दुकान में काम करता था, की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। यह युवक लोहार रोड में पाए गए मृतक पॉजिटिव रोगी के हाई रिस्क कांटेक्ट में आया था।

उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। रोगी का स्वास्थ्य स्थिर है। परिवार के सदस्यों को आइसोलेट किया जाकर कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। इस प्रकार अब रतलाम में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव के 09 केस हो गए है। जबकि कुल केस 42 है। 31 स्वस्थ हुए है और 2 की मृत्यु हुई है।


error: Content is protected !!