हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2020 के शेष प्रश्नपत्रों की परीक्षा 9 जून से प्रारम्भ होने जा रही है। परीक्षा का संशोधित टाईम टेबल माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर एवं संबंधित परीक्षा केन्द्र के सूचना पटल पर देख सकतें है। मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा में लाकडाउन के कारण अन्य जिलों से विस्थापित छात्रो को रतलाम जिले में केन्द्र आवंटित किए गए हैं, जिनमें रतलाम में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि., सैलाना में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि., बाजना में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि., पिपलौदा में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि., जावरा में अशासकीय माडल उ.मा.वि. तथा आलोट में अशासकीय महावीर उ.मा.वि. केन्द्र रहेंगें। परीक्षार्थियों को इस सम्बन्ध में कोई दुविधा हो तो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रतलाम पर कंट्रोल रुम के दूरभाष क्रमांक 07412-240665 पर प्रातः 10.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता हैं।