News By – विवेक चौधरी & नीरज बरमेचा
रतलाम, भारत और चीन की सीमा पर चीन के द्वारा धोखे से हमारे सेना के जवानों को शहीद किया गया। हमारी सेना ने उसका मुंह तोड़ जवाब भी दिया है। भारत हमेशा से ही शांति और सौहार्द का संदेश देने वाला देश है परन्तु हमारी देश की अस्मिता , संप्रभुता और सुरक्षा के साथ अगर कोई खिलवाड़ करेगा तो हमें उसको सबक सीखना भी आता है। हम उन सभी शहीदों के परिवार वालो को यकीन दिलाते है कि उनके परिवार से हो भी शहीद हुए है उनका बलिदान व्यर्थ नही जाएगा। पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है। यह विचार मुस्लिम राष्ट्रीय मंच बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक प्रो इमरान हुसैन ने रतलाम जिले के मंच के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अधिवक्ता इमरान खान पठान द्वारा आयोजित शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे व्यक्त करे।
श्रद्धांजलि के पश्चात चीन के राष्ट्रपति का पुतला भी जलाया एवं चीनी वस्तुओं के उपयोग न करने का अहवान भी किया गया। इस अवसर पर मंच के पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य शब्बीर राही, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शाहिद कुरेशी, मंच के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के उज्जैन संभाग संयोजक हमीद खान, एहसान रेहमानी,अधिवक्ता आसिफ कुरेशी, अधिवक्ता शादाब मंसूरी, अधिवक्ता प्रशांत ग्वालियरी, अधिवक्ता राजेश मईड़ा, अधिवक्ता सुनीता छाजेड़, अधिवक्ता कटकानी, फैजान खान, अमन कुरेशी, अकबर कुरेशी, शफी पटेल आदि उपस्थित थे। उक्त जानकती एहसान रेहमानी ने दी।