COVID19RATLAM – जिले में मिला एक और कोरोना पॉज़िटिव, जानिए कहाँ से है…

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी 

रतलाम, 20 जून 2020। आज रतलाम मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 1 सैंपल पॉजिटिव आया हैं। यह जावरा के नीम चौक निवासी पॉजिटिव का निकट कांटेक्ट ट्रेसिंग हैं। अब रतलाम में कुल 134 पॉजिटिव केस हो गए है, जिनमें से 95 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके है, जबकि 6 मरीजों की मृत्यु हुई है। अब रतलाम में 33 एक्टिव हो गए है। आज मेडिकल कॉलेज से 5 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे तथा रतलाम शहर के 3 कन्टेनमेंट एरिया धानमण्डी, काटजू नगर और राजस्व कॉलोनी खोले गए।