रतलाम में कोरोना के साथ मरीजों की जंग जारी, आज स्वस्थ हुए 7 मरीज…

0

News By – विवेक चौधरी 

रतलाम, 25 जून 2020। रतलाम में कोरोना मरीजों की जंग जारी है और वो जीत भी रहे है। गुरुवार को 7 और कोरोना मरीज स्वस्थ होकर रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 हॉस्पिटल से घर पहुंचे। इसमें एक 7 माह के नन्हा बालक भी था, जिसने कोरोना को मात दी। अब वह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गया है। इस अवसर पर कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित और हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित था।

स्वस्थ होने वाले मरीजों में जावरा के गाड़ीखाना की 19 वर्षीय युवती, 19 वर्षीय युवक, 12 वर्षीय बालक तथा नीमचौक की 65 वर्षीय महिला शामिल है। इनके अलावा रतलाम के नाहरपुरा (अंडा गली रोड) का 7 माह का बालक, कस्तूरबा नगर की 65 वर्षीय महिला एवं जवाहर नगर का 23 वर्षीय युवक सम्मिलित है। अभी तक सामने आये कुल 143 पॉजिटिव मरीजों में से 125 मरीज स्वस्थ हो गए है। जबकि 6 लोग इस जंग से हारकर अपनी जान गँवा चुके है। अब मात्र 12 एक्टिव केस ही रह गए है। जिले के 3 कोरोना मरीज इंदौर में और 1 मरीज गोधरा (गुजरात) मे उपचाररत है। तथा जिले में 31 कन्टेनमेंट एरिया सक्रिय है।