News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम, 27 जून 2020। आज रतलाम जिले के लिए आई कोविड-19 की रिपोर्ट में 4 नए पॉजिटिव सैंपल मिले है। कोरोना संदिग्धों के सैपलों की जांच रिपोर्ट में जो 4 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें से मेडिकल कालेज की रिपोर्ट में 3 पाँजीटिव आए है। वही जिला अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध रोगियों के परीक्षण के लिए लगाई गई ट्रूनेट मशीन की जाँच रिपोर्ट्स में से 1 पॉजिटिव आया है। मेडिकल कॉलेज की लैब से जो 3 पॉजिटिव आये है, वो कोठीबाजार, जावरा निवासी है और पूर्व पॉजिटीव के निकट कॉन्टैक्ट है। जबकि जिला चिकित्सालय के ट्रुनेट लैब से 1 व्यक्ति जो शेरानीपुरा, रतलाम निवासी है, पॉजिटिव मिला है। वह फीवर क्लिनिक से रेफेर किया गया है।
Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/C1DBVopkTnj6xzEB2OK7KO
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|
Join us On Telegram
https://t.me/newsindia365
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|