News By – विवेक चौधरी
रतलाम, 28 जून 2020। रतलाम में कोरोना पॉजिटिव की संख्या डेढ़ सौ पार पहुँच गई है। आज 4 और पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 152 हो गई है। आज मेडिकल कॉलेज की लैब से आई 171 सैंपल की रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 2 कोठीबाजार, जावरा से है। जबकि रतलाम के 2 पॉजिटिव में से पहला लक्ष्मणपुरा और दूसरा सायर चबूतरा का निवासी है। ये चारों मरीज पूर्व में आए पॉजिटिव मरीजो के निकट कॉन्टेक्ट हैं । रतलाम में अभीतक आये कुल 152 पॉजिटिव मरीजों में से 129 मरीज स्वस्थ हो गए है जबकि 6 की मृत्यु हुई है। अभी 17 पॉजिटिव मरीज उपचाररत है।