News By – नीरज बरमेचा
रतलाम 1 जुलाई 2020 – रतलाम मेडिकल कॉलेज की सैंपल रिपोर्ट में 4 तथा डी एच ट्रू नॉट रिपोर्ट में एक पेशेंट पॉजिटिव पाया गया है इस प्रकार आज कुल 5 पेशेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है इनमें चार जावरा के अंतर्गत छिपा पूरा की 50 वर्षीय महिला और 47 वर्षीय पुरुष पहाड़िया रोड की 20 वर्षीय युवती तथा सुता री पूरा का 28 वर्षीय पुरुष एवं रतलाम के करमदी रोड क्षेत्र का 45 वर्षीय पुरुष जो फीवर क्लीनिक से आया है|