News By -विवेक चौधरी
रतलाम, 09 जुलाई 2020। रतलाम में कोरोना का कहर जारी है। जुलाई माह में औसतन 4 पॉजिटिव प्रतिव्यक्ति की दर मामले सामने आने वाला क्रम आज भी जारी रहा। आज सुबह ट्रोनेट लैब से प्राप्त रिपोर्ट में अरिहंत परिसर के एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव आये है। पति, पत्नी और 2 बच्चे पॉजिटिव बताए जा रहे है। पति किसी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत बताया जा रहा है। मरीज के आवासीय क्षेत्र को कन्टेनमेंट एरिया बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
अब जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 198 हो गई है। जिनमें से 157 स्वस्थ हो गए है। 6 मरीजों की मृत्यु हुई है और 35 मरीज उपचाररत है। मात्र जुलाई माह में ही भी तक 40 नए मामले सामने आ गए है।