अमानक उर्वरक विक्रय पर लाइसेंस निलंबित

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 14 जुलाई 2020/ लाइसेंस अथॉरिटी एवं उप संचालक कृषि द्वारा अमानक उर्वरक विक्रय करने पर सैलाना के मैसर्स पाटीदार हार्डवेयर एवं खाद भंडार द्वारा अमानक उर्वरक के क्रय-विक्रय करने पर आगामी आदेश तक उर्वरक लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्रवाई की गई है।