निर्मला भवन में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 16 जुलाई 2020/ जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शोभा पोरवाल के निर्देशानुसार 16 जुलाई को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण साबिर अहमद खान के मुख्य अतिथ्य में एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी पूनम तिवारी के विशेष अतिथ्य में विधिक जागरूकता शिविर का कार्यक्रम निर्मला भवन में आयोजित किया गया।
         

साबिर अहमद खान द्वारा निर्मला भवन में रह रहे मानसिक रूप से पीड़ित, असहाय व्यक्तियों को विधिक जागरूकता शिविर में निःशुल्क क़ानूनी सहायता के बारे में एवं विधिक अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उनकी समस्याएं पूछी गई। पूनम तिवारी द्वारा बताया कि सभी मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्तियों को यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या एवं उसके निराकरण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हरसंभव प्रयास किये जावेगें। निर्मला भवन में नियमित रूप से शासकीय चिकित्सालय के चिकित्सकगण एवं निजी चिकित्सकगण भी अपनी सेवाएं निरंतर प्रदान कर रहे हैं। शिविर में सभी मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्तियों को मास्क, बिस्किट, परमल वितरण किये गये।

कार्यक्रम में सिस्टर बीवा एम.सी. सुपीरियर, सिस्टर कैरोलीन, सिस्टर नीना, सिस्टर मैरेंदा, सिस्टर मार्केरेट, सिस्टर थियोडोसिया, निर्मला भवन एवं विजय शर्मा, पैरालीगल वालेंटियर एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में नोवल कोरोना वायरस कोविद-19 महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।