News By – विवेक चौधरी
रतलाम, 20 जुलाई 2020। रतलाम में कोरोना वायरस के चलते एक और मौत की खबर आई है। यह जिले के लिए कोविड-19 केस में मृत्यु की 7 वीं घटना है। महिला टाटानगर की निवासी बताई गई है। मई माह में कोविड 19 के चलते जिले में पहली मौत भी टाटानगर की एक महिला की ही हुई थी। उसके पश्चात जून माह में 121 नए पॉजिटिव केस मिलने के साथ 5 पॉजिटिव मरीजों की कोरोना वायरस की वजह से मृत्यु हुई थी।
प्रशासनिक सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार एक महिला जिनकी उम्र 90 साल थी, निवासी गली नंबर 1 टाटानगर रतलाम को दिनांक 18 जुलाई 2020 शाम 4:00 बजे जिला चिकित्सालय से सांस की तकलीफ होने पर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम को रेफर किया गया था। जहां उन्हें उपचार हेतु आईसीयू में भर्ती किया गया था। उक्त महिला का सैंपल दिनांक 18 जुलाई 2020 को जिला चिकित्सालय में लिया गया था एवं जिसकी रिपोर्ट दिनांक 19 जुलाई 2020 को पॉजिटिव आई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला पहले से टीबी एवं ह्रदय रोग की बीमारी से ग्रसित थी। उपरोक्त महिला की आज दिनांक 20 जुलाई 2020 को प्रातः 1:45 पर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के आईसीयू में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है|