News by- नीरज बरमेचा
रतलाम 22 जुलाई 2020/ कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों, दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाकर स्पॉट फाइन वसूला जा रहा है। बुधवार को भी 48 हजार 300 रूपए नगरीय निकाय तथा राजस्व विभाग के अमले द्वारा वसूले गए।
डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले ने बताया कि बुधवार को नगर निगम रतलाम के अमले द्वारा 16 चालान बनाए जाकर 1600 रूपए वसूले गए। नगर पालिका जावरा में 57 चालान बनाकर 5700 रूपए स्पाट फाइन किया गया। इसी तरह नगर परिषद ताल में 2400 रुपए, पिपलोदा में 1800, नामली में 2600, नामली में 1700, सैलाना में 4000 तथा धामनोद में 1800 रुपए स्पॉट फाइन वसूला गया।
राजस्व विभाग के अमले द्वारा जिले में 28 हजार 500 रूपए बुधवार को स्पॉट फाइन किया गया। रतलाम में 2200, रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में 3200, सैलाना में 13400, रावटी में 7800 तथा आलोट में 1900 स्पॉट इन किया गया।