News By – नीरज बरमेचा
स्वतंत्रता समारोह पर भी कोविड-19 का ग्रहण मंडरा गया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के स्वरूप पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी बात कही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पर 15 अगस्त 2020 के दिन समारोह सीमित व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ मनाना आवश्यक है। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कार्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराया जाए। स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक न होकर प्रतीक स्वरूप हो। इनमें पारंपरिक रूप से बच्चों को बुलाए जाने और कार्यक्रम में शामिल करने की परंपरा इस वर्ष स्थगित रखी जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा इस संबंध में विचार कर शीघ्र अंतिम निर्णय लिया जा रहा है।
मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय
*️⃣कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वतंत्रता दिवस समारोह सीमित व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ मनाया जाए
*️⃣सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कार्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराया जाए। स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक न होकर प्रतीक स्वरूप हो। pic.twitter.com/xySz6m16PY
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) July 22, 2020