News by- नीरज बरमेचा
रतलाम 29 जुलाई 2020/ कलेक्टर रुचिका चौहान ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम के उन बच्चों को सम्मानित किया जिन्होंने राज्य तथा जिले की मेरिट में स्थान प्राप्त किया है। इस दौरान कलेक्टर द्वारा राज्य की मेरिट में छठा स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 12 वीं की छात्रा शीतल कसेरा, जिले की मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जूही शर्मा तथा जिले की मेरिट में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले योगेश पांचाल को सम्मानित किया।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य सुभाष कुमावत तथा शिक्षकगण पूर्णिमा शर्मा, डॉक्टर ललित मेहता, सुनील पदम, गजेंद्र चौहान, माया मौर्य तथा हरीश रत्नावत एवं विद्यार्थियों के पालकगण उपस्थित थे। कलेक्टर रुचिका चौहान ने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना भी दी।