रतलाम नगर निगम तथा नगर परिषद पिपलोदा एवं आलोट के वार्डो की आरक्षण कार्रवाई संपन्न

0
फाइल फोटो

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 30 जुलाई 2020/ जिले के नगर निगम रतलाम तथा नगर परिषद पिपलोदा एवं आलोट के वार्डो की आरक्षण कार्रवाई कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में गुरुवार को संपन्न हुई। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा वार्ड आरक्षण कार्रवाई संपन्न कराई गई।

संपन्न वार्ड आरक्षण कार्रवाई के तहत रतलाम नगर निगम के वार्ड क्रमांक 01, 02, 31, 32, तथा 21 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित वार्ड 17, 10, अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड 18, 43, 05, 24, 47, 42, 16, 09, 03, 35, 08 तथा 11, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्डों में से अनुसूचित जाति की महिलाओ के लिए आरक्षित वार्ड 02, 21, 01, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित वार्डों में से अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड 10, अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित वार्डों में से अन्य पिछडा वर्ग की महिलाओ के लिए आरक्षित वार्ड 47, 11, 43, 09, 18, तथा 08, महिलाओं के लिए (4, 5 व 6 के अलावा) आरक्षित वार्ड 20, 40, 26, 39, 30, 28, 12, 33, 45, 04, 07, 23, 27, 25 तथा 14, अनारक्षित (मुक्त) वार्डों के क्रमांक 06, 13, 15, 19, 22, 29, 34, 36, 37, 38, 41, 44, 46, 48 तथा 49।

नगर परिषद् पिपलौदा के वार्डों के आरक्षण के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड 02, 01, 13, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित वार्ड 09, 12, अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड 11, 07, 04, 14, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित वार्डों में से अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड 01 तथा 13, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित वार्डों में से अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड 09, अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित वार्डों में से अन्य पिछडा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड 04, 11, महिलाओं के लिए (4, 5 व 6 के अलावा) आरक्षित वार्ड 05 06, 08, अनारक्षित वार्ड (मुक्त) 03, 10 तथा 15।

नगर परिषद् आलोट में वार्डों का आरक्षण के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड 06, अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड 10, 12, 05, 13, अनुसूचित, अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित वार्डों में से अन्य पिछडा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड 12, 13, महिलाओं के लिए (4, 5, व 6 के अलावा) आरक्षित वार्ड 04, 01, 11, 09, 07 तथा 15, अनारक्षित वार्ड (मुक्त) 03, 02, 08 तथा 14।