COVID19RATLAM – जिले में कोरोना से हुई 11वीं मौत, जानिए आज का कोरोना हेल्थ बुलेटिन…

0

News By – विवेक चौधरी

रतलाम, 03 अगस्त 2020। जिले के जावरा के पिपली बाजार की 67 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की आज शाम को मृत्यु हो गई। यह जिले में कोरोना वायरस के चलते हुई 11 वीं मौत है। 26 मई को जिले में कोरोना वायरस की वजह से पहली मृत्यु हुई थी। तब से आज तक 70 दिनों में 11 मौत हो चुकी है। रतलाम जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण विस्तार चिंतनीय अवस्था में नजर आ रहा है। विगत 2 महीनों की बात करें तो जून माह में 121 तथा जुलाई माह में 241 नए पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। वही अगस्त माह के पहले ही 3 दिन में 43 नए मामले सामने आ गए हैं। और इनमें से 2 व्यक्ति की कोविड-19 की वजह से मृत्यु हो गई है। एक रतलाम शहर से और दूसरी जावरा से। इनके अतिरिक्त कई मरीज अन्य जिलों एवं प्रान्त में अपना उपचार करवा रहे है। आज भी 81 पॉजिटिव मरीज उपचाररत है।

संक्रमण के विस्तार को अनदेखा करते हुए बाज़ार खोलने की माँग का स्वर भी बुलंद हुआ है। अनलॉक के साथ बाजार खुलने से कोरोना वायरस की पहुँच संभ्रांत परिवार के सदस्यों तक जा पहुँची है। कौन किससे संक्रमित हुआ है? यह कहना अब मुश्किल है। वायरस से स्वयं के बचाव के लिए जागरूकता और जिम्मेदारी अत्यावश्यक है। बहरहाल प्रशासन ने आज के कोरोना हेल्थ बुलेटिन के माध्यम से आँकड़े जारी कर दिए है। जो इसका नियमित अध्ययन करते है वे यह जान सकते है कि कन्टेनमेंट एरिया की बढ़ती संख्या इस बात की तरफ इशारा कर रही है कि वायरस आपके आपस आपस कहीं भी हो सकता है। अतः सावधान रहने में ही भलाई है।


Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/EzXsiZjYxJxBLBz4cca8Rq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|