रेलवे हॉस्पिटल में कोविड आइसोलेशन वार्ड तैयार, जानिए क्या रही वजह?

0

News By – नीरज बरमेचा

  • हल्के लक्षण वाले मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जाएगा

रतलाम 4 अगस्त 2020 कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर रतलाम के रेलवे हॉस्पिटल में भी कॉविड आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है जहां पर कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीजों को भर्ती किया जा कर उपचार किया जाएगा वार्ड तैयार करने एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आज मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित सीएमएचओ डॉ प्रभाकर ननावरे द्वारा रेलवे हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के साथ निरीक्षण किया गया आवश्यक तैयारी देखी गई|

रेलवे हॉस्पिटल में तैयार किए गए कोविड- आइसोलेशन वार्ड में 44 बेड उपलब्ध है जो ऑक्सीजन लाइन युक्त है अब रेलवे आइसोलेशन वार्ड में तैनात होने वाले स्टाफ को मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षित किया जाएगा उनको कोविड- पेशेंट प्रबंधन का प्रशिक्षण देंगे वार्ड में मुख्य रूप से रेलवे के यदि आंशिक लक्षण युक्त मरीज आते हैं तो उन्हें भर्ती किया जाएगा बेड उपलब्धता अनुसार अन्य क्षेत्रों के मरीज भी भर्ती किए जा सकेंगे| 


Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/EzXsiZjYxJxBLBz4cca8Rq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|