बड़ी मात्रा मे परिवहन हो रही अवैध शराब को थाना बिलपांक द्वारा किया गया ज़ब्त

0

News by- नीरज बरमेचा 

पुलिस अधीक्षक रतलाम गौरव तिवारी द्वारा सम्पूर्ण जिले में अभियान चलाया जाकर भू-माफिया व विभिन्न प्रकार के संगठित अपराध करने वाले माफियाओं जैसे अफीम, डोडा चूरा तस्करी, शराब की तस्करी के खिलाफ कार्रवाही के निर्देश दिये गए है। जिसके अंतर्गत शाना बिलपांक द्वारा एक पिकअप वाहन से भारी मात्र मे शराब जा की गई है।आज दिनांक 11.08.20 को प्रातः करीब 6:30 बजे हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान सातरुण्डा चौराहा पर सुचना प्राप्त हुई कि वनस्थली तरफ से एक लोडिंग-पीकअप गाडी जिस पर नीले रंग की त्रिपाल से ढकी हुई है जिसपर साँवलिया लिखा हुआ होकर उसमे भारी मात्रा मे अवैध शराब की तस्करी कि जा रही है। 

सूचना पर गंभीरता दिखाते हुए त्वरित कार्यवाही कर पुलिस द्वारा नाक बंदी की गई, एवं कुछ समय बाद वनस्थती तरफ से सूचना के अनुसार वाहन क्र.MP.43 G 2186 आता दिखाई दिया जिसे नाका बंदी की सहायता से रोका गया एवं वाहन में बैठे राजु टाँक उर्फ राजेन्द्र टाँक निवासी चमारिया नाका रतलाम, महेन्द्र पाटिल निवासी रतलाम, राधेश्याम तिवारी निवासी सातरुंडा पुलिस को देख कर वाहन से भागने मे सफल रहे। ज़ब्त शुदा वाहन की तलाशी लेते वाहन मे कुल 10 पेटी MCDOWELLS N.I की 10 पेटी MCDOWELLSN.1 की क्वाटर की व 05 पेटी ROYAL CHALLENE 03 पेटी ROYAL STAG 408 पेटी BAGPIPER 40 पेटी GOA WHISKY 05 पेटी बीयर HUNTER 69 पेटी देशी प्लेन शराब 30 पेटी देशी मदिरा मसाला शराब की जप्त की गई। इस प्रकार कुल 180 पेटी अवैध शराब को जप्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये है।

आरोपी राजु टाँक उर्फ राजेन्द्र टाँक निवासी रामारिया नाका सालाम , महेन्द्र पाटिल निवासी सालाम, राधेश्याम तिवारी निवासी सातरुण्डा के जिले के अन्य थानो मे शराब तस्करी व अन्य धाराओ के मामले पंजीबद्ध है। आरोपीओ की तलाश जारी है जिनकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी बिलपांक बृजेश मिश्रा, अजमेरसिंह भूरिया, रामचन्द्र बारोड आरक्षक अशोक यादव, लोकपाल सिह सैनिक मनोहर हारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्हे पुरुस्कृत किया जायेगा।