शासकीय मेडिकल कॉलेज (GMC) में भी विराजे विघ्नहर्ता भगवान गणेश…

0

News By – नीरज बरमेचा 

रतलाम। कोरोना के वैश्विक संकट में उपासना आराधना पर भी संकट छा गया है। पूरे विश्व मे धार्मिक संस्थान या तो आम जनता के लिए बंद है अथवा प्रतिबंधों के साथ कम संख्या में श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन की अनुमति मिल रही है। धर्म आस्था और आराधना के देश भारत मे भी यही हाल है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए पर्व त्योहार को सार्वजनिक रूप से मनाए जाने की जगह निजी स्तर पर मनाया जा रहा है। वर्तमान में घर घर मे गणेश उत्सव की धूम है। भगवान गणेश को सद्बुद्धि, सिद्धि एवं।विघ्नहर्ता के रूप में माना और पूजा जाता है। जिले में इस समय कोरोना के संक्रमण का प्रसार अपने चरम पर है। ऐसे में कोविड उपचार केंद्र मेडिकल कॉलेज में भी इस विघ्न एवं आपदा से निवारण एवं सबके कल्याण की भावना के साथ गणपति जी की स्थापना की गई है। स्थापना के साथ सभी के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण एवं संकट निवारण की मंगल प्रार्थना की गई है। इस अवसर पर डॉ जितेंद्र गुप्ता अधीक्षक मेडिकल कॉलेज, डॉ दीप्ति नायक अधीक्षक, स्टोर प्रभारी नवजोत सिंह कुशवाह, प्रभारी सिस्टर सीमा शेखावत एवं अन्य स्टाफ तथा कोरोना हेल्थ स्टाफ उपस्थित थे।


Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/EzXsiZjYxJxBLBz4cca8Rq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|