News by- नीरज बरमेचा
रतलाम 27 अगस्त 2020/ एसडीएम सैलाना द्वारा अनुभाग क्षेत्र में स्थित तालाब में डूबने से मृतक के वारिस को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत स्वीकृत की गई है। ज्ञातव्य है कि अर्जुन पिता पिता भील निवासी ग्राम भेडली तहसील शिवगढ़ की विगत 31 मई 2020 को तालाब में डूब जाने से मृत्यु हो गई थी, उसकी वारिस माता निर्मला को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।