14 सितंबर से रतलाम जिले मे शुरू किया जा रहा है ट्रेफिक अभियान…

0

News By – विवेक चौधरी

◆ होगी सघन चेकिंग एवं चालानी कार्यवाही
◆ बनाए जाएंगे निःशुल्क येलो कार्ड

रतलाम, 9 सितंबर 2020। अगर आपके वाहन के दस्तावेज दुरुस्त नहीं है, बाइक में तेज आवाज वाले साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न, कार में काली फ़िल्म आदि लगी हुई है तो सावधान हो जाइए। आगामी दिनों में पुलिस कमर कस के बगैर लाइसेंस, नाबालिग बच्चों द्वारा अथवा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी कर रखी है। पुलिस विभाग ने इन सब बातों की जानकारी दी है। इस सघन चेकिंग के साथ साथ सम्पूर्ण दस्तावेज़ रखने वालों को निःशुल्क येलो कार्ड भी बनाकर देंगे। जिससे वाहन चालकों को सुविधा होगी।

सामान्यतः देखने मे आया है कि 18 वर्ष से कम उम के नाबालिग बच्चों द्वारा 3 सवारी दुपहिया या अधिक सवारी वाले 4 पहिया वाहनो द्वारा, शराब पीकर वाहन चलाने वालों द्वारा अथवा इनसे बचने के प्रयास मे सड़क हादसों को बढ़ावा मिल रहा है।

इसके अतिरिक्त वाहन का बीमा न होना, आगे पीछे नंबर प्लेट न होना या फैन्सी नंबर प्लेट होना, मोडीफ़ाइड़ सायलेंसर लगाना, प्रेसर होर्न, ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन चलाने से वाहन दुर्घटनाओं व अपराधों में वृद्धि हो ही है। पुलिस विभाग दिनांक 14 सितंबर से ट्रैफिक अभियान के अंतर्गत सघन चेकिंग कर चलानी कार्यवाही की जावेगी। इस संदर्भ में पुलिस ने जनता से अपील है कि पुलिस का सहयोग करे एवं समय रहते अपने वाहन मे सभी दस्तावेज़ दुरस्त कर लेंवे, एवं नाबालिग को वाहन चलाने को न दिये जाए। अभियान के दौरान दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु वाहनों पर निःशुल्क रेडियम लगाए जाएंगे। निःशुल्क येलो कार्ड बनाए जावेंगे, जिसमे वाहन स्वामी 14 सितंबर से एक सप्ताह तक अपने नज़दीक वाले थाने जाकर वाहन के समस्त दस्तावेज़ लाइसेन्स, बीमा, रजिस्ट्रेशन दिखाकर यलो कार्ड, जो वाहन के बीमा की वैधता दिनांक तक मान्य रहेगा, जिसे दिखाने पर चालानी कार्यवाही एवं अपना कीमती समय बता सकते है ।