आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

0

News by-विवेक चौधरी 

रतलाम 14 सितम्बर 2020/ महिला बाल विकास विभाग रतलाम के अंतर्गत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर क्रमांक 2 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र कार्यालयीन समय सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आगामी 25 सितंबर तक परियोजना शहर क्रमांक 2 के कार्यालय नरसिंह वाटिका, सिलावट वास लक्कड़पीठा, बाजना बस स्टैंड के पास रतलाम में जमा किए जा सकते हैं। परियोजना अंतर्गत  वार्ड क्रमांक 48 के आंगनवाड़ी केंद्र दाल मिल के पास तथा वार्ड क्रमांक 49 हुसैनी बिल्डिंग के लिए कार्यकर्ता पद तथा वार्ड क्रमांक 20 श्रीनगर तथा वार्ड क्रमांक 22 भेरूगढ़ में सहायिका पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।