जिला स्तरीय पोषण महोत्सव कार्यक्रम आयोजित…

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 17 सितम्बर 2020/ शहर विधायक चेतन्य काश्यप, विधायक जावरा डा. राजेन्द्र पाण्डेय की संयुक्त अध्यक्षता, जिला पंचायत सदस्य बालाराम पाटीदार, भंवरसिंह परिहार के आतिथ्य में कलेक्टर सभाकक्ष में जिला स्तरीय पोषण महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड, महिला बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीता लोढा एवं सहायक संचालक अंकिता पण्ड्या, जिला पंचायत आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका आदि उपस्थित थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अतिथियों को पोषण माह संबंधित रक्षा सूत्र बांधे तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ के बेच लगाए गए। विधायकद्वय एवं कलेक्टर द्वारा पोषण माह की कार्ययोजना का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर शहर विधायक काश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस पर पोषण महोत्सव कार्यक्रम का आरम्भ हुआ है। मोदीजी के जन्मोत्सव पर प्रारम्भ हुए सभी कार्य सफल रहे हैं। काश्यप ने कहा कि चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यकाल में कुपोषित बच्चों का कुपोषण दूर करने के लिए रतलाम शहर में कार्य प्रारम्भ किया गया था जिसमें 2600 कुपोषित बच्चों हेतु आंगनवाडी केन्द्रों पर थर्ड मिल भिजवाया गया था जिसमें से 1600 बच्चे कुपोषण से मुक्त होकर सामान्य श्रेणी में आ गए। वर्तमान में कोरोना काल में फाउण्डेशन द्वारा एक नए स्वरुप में कुपोषित बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिए कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। काश्यप द्वारा महिला एवं बाल विकास अमले को सलाह दी गई कि यह आयोजन सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं होना चाहिए, बल्कि इसमें जनता की रुचि बढे, इस प्रकार से कार्य को किया जाना चाहिए।

जावरा विधायक डा. पाण्डे ने कुपोषण दूर करने के लिए विधायक काश्यप की अध्यक्षता में काश्यप फाउण्डेशन द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में इस प्रकार का कार्य होना चाहिए। फाउण्डेशन द्वारा किए गए कार्य से एक सहयोगात्मक वातावरण निर्मित हुआ है, साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के सम्पूर्ण अमले द्वारा कोरोना की महामारी के दौरान किए गए कार्य की सराहना भी की गई।

पोषण महोत्सव कार्यक्रम में  रतलाम शहर की बालिका कु. तनिशा माता अंगुरबाला, रतलाम ग्रामीण 2 की बालिका कु. कोमल माता पेपा, बाजना की बालिका कु. उषा माता शक्ति, तीतरी के दिग्विजय सैम बच्चों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तैयार किए गए पौष्टिक आहार एवं सामग्री का किट अतिथिद्वय द्वारा वितरित किया गया।  कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत विकासखण्ड स्तर पर वर्ष 2020 में कक्षा 12 वीं टापर पांच बालिकाओं को प्रति बालिका रुपए 1500 के मान से डमी चेक एवं पुरस्कार दिए गए। लाभान्वित बालिकाओं में शीतलामाता रतलाम की संगीता पिता बाबूलाल कसेरा, रतलाम ग्रामीण 2 अन्तर्गत ग्राम धामनोद की बालिका दुर्गा पाटीदार, जावरा की कु. योगिता, बाजना की कु. खुशी तथा आलोट की अंजलि शामिल हैं। कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

पोषण महोत्सव कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले में स्वस्थ भारत प्रेरक भावना अरोडा, पर्यवेक्षक प्रेरणा तोगडे, शशिकला मण्डराह, ज्योत्सना आठे, एहतेशाम अंसारी, सत्यनारायण जोशी, संजय आगरकर, सुनील रायकवार, यशोदा राजावत, विष्णु व्यास, अजयसिंह सेंगर  तथा प्रभुलाल का विशेष योगदान रहा। आभार अंकिता पंड्या ने माना।